मथुरा, दिसम्बर 1 -- चारधाम मंदिर वृंदावन मार्ग के पास हटाए गरीब दुकानदारों को आखिरकार राहत मिल गई। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर नरेंद्र सिंह ने संघर्ष कर उन्हें पुन: बसाया है। विगत दिनों नगर निगम की टास्क फोर्स ने फुटपाथ के समीप ठेल व खोखा लगाने वाले दुकानदारों को हटाया था। गौरतलब है कि इन्हें हटाये जाने की जानकारी मिलते ही नरेंद्र सिंह गरीब दुकानदारों के पक्ष में खुलकर सामने आए। उन्होंने पीड़ितों के साथ डीएम सीपी सिंह एवं सहायक अपर नगर आयुक्त राकेश त्यागी को ज्ञापन सौंपकर दुकानदारों को दोबारा बसाने की मांग की। वहीं चेतावनी दी कि यदि नगर निगम ने उन्हें जल्द पुनः स्थापित नहीं किया तो हाईवे जाम कर विरोध किया जाएगा। उनकी थाना जैंत प्रभारी निरीक्षक उमेश त्रिपाठी से दूरभाष पर तीखी नोकझोंक भी हुई। रालोद नेता ने चारधाम मंदिर पर गरीब...