हरिद्वार, जून 29 -- उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन को प्रभावित किया है। एहतियात के लिए चारधाम दर्शन को आए करीब 205 यात्रियों को हरिद्वार में ही रोक दिया गया है। प्रशासन ने इन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखते हुए उन्हें हरिद्वार की विभिन्न धर्मशालाओं और होटलों में ठहराने की व्यवस्था की है। जिला प्रशासन की निगरानी में सभी यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। हालात सामान्य होने पर सभी को चारधाम के लिए रवाना किया जाएगा। हरिद्वार के जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुसार यात्रा को 24 घंटे के लिए स्थगित किया गया है। हरिद्वार पहुंचे सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। शासन से निर्देश प्राप्त होते ही रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएंगे...