देहरादून, सितम्बर 9 -- उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दूसरे चरण में हेली सेवाओं के लिए ज्यादा किराया चुकाना होगा। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने किराये में 45.86 तक की बढ़ोतरी कर दी है। तीर्थयात्रियों को अब धाम पहुंचने के लिए ज्यादा रकम चुकानी होगी। सोमवार को सीईओ-यूकाडा आशीष चौहान ने 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में कहा कि इस बार हेली यात्रियों की संख्या में 30 प्रतिशत तक कटौती की गई है, इस वजह से किराए में बढ़ोतरी की गई है। यह भी पढ़ें- एक सप्ताह में मात्र 462 श्रद्धालुओं ने ही कराया चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन उन्होंने बताया कि हेली सेवा 15 सितंबर से शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए डीजीसीए की ओर से अनुमति का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हेमकुंड साहिब की हेली यात्रा किराये की दरें बाद में जारी की ज...