हरिद्वार, दिसम्बर 23 -- चारधाम यात्रा के निर्बाध संचालन को लेकर चारधाम यात्रा संयुक्त संरक्षण समिति के पदाधिकारी मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे। इस समिति में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम से जुड़े हक-हकूकधारी शामिल हैं। उन्होंने साधु-संतों से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर समर्थन मांगा। सरकार से चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की बाध्यता हटाने की पैरवी की। प्रेमनगर घाट पर उत्तराखंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन, टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन और हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन से जुड़े कारोबारियों ने संयुक्त समिति के मुद्दों का समर्थन किया। संयुक्त समिति अध्यक्ष अशोक सेमवाल ने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों के कारण परंपरागत चारधाम यात्रा पर असर पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि 2026 से यात्रियों की सीमा और रजिस्ट्रेशन की बाध्यता खत्म की जाए। ऑल वेदर रोड, बज...