देहरादून, अप्रैल 28 -- देहरादून। लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ पंकज पांडेय ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग की सड़कों पर चल रहे निर्माण के कार्य करीब - करीब पूरे हो गए हैं और यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के हर संभव प्रयास किए गए हैं। चारधाम मार्ग का निरीक्षण कर लौटने के बाद सोमवार को सचिवालय में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए डॉ पांडेय ने बताया कि यात्रा मार्ग पर चल रहे अधिकांश काम पूरे हो गए हैं। खासकर लोनिवि, एनएचआईडीसीएल आदि एजेंसियों द्वारा किए जा रहे काम करीब करीब पूरे हो गए हैं। लेकिन बीआरओ की ओर से किए जा रहे कुछ काम अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि बीआरओ के अधिकारियों से बात कर काम को जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया गया है। डॉ पांडेय ने बताया कि पिछले साल जिन स्थानों पर यात्रा मार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो रही थी उन स्थानों क...