हरदोई, नवम्बर 11 -- मल्लावां। मल्लावां क्षेत्र के गांव सुमेरपुर निवासी ठाकुर राजन सिंह के सबसे छोटे पुत्र अजय सिंह ने साधु जीवन अपनाकर अब अजय योगी उर्फ अजय चारधाम के नाम से नई पहचान बना ली है। करीब 23 माह पूर्व उन्होंने अन्न त्यागकर चारधाम और 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा शुरू की थी। उन्होंने कई अन्य तीर्थ स्थलों की भी पैदल यात्रा की और साधना में लीन रहे। अजय योगी ने बताया कि उनका उद्देश्य मानव कल्याण और समाज में जात-पात भेदभाव को समाप्त करना है। मंगलवार को मल्लावां लौटने पर गौरव पाठक, समाजसेवी विशाल जायसवाल, विनीत सिंह, अनुज राजपूत, सत्यम सिंह, शिवम सिंह सहित कई लोगों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने बाबा सुनासीरनाथ मंदिर पहुंचकर पूजन-अर्चन किया और फिर अपने घर के लिए रवाना हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...