गंगापार, अगस्त 19 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड आज़मपुर गांव में बाउंड्रीवाल निर्माण को लेकर विवाद होने पर मारपीट और तोड़फोड़ की गई है। शिकायतकर्ता जमालुर्रशीद पुत्र किस्मतुल्लाह ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि वह अपने मकान की बाउंड्रीवाल बनवा रहे थे। इसी दौरान मोहम्मद जुबैर, फुजैल, उमैर, मोहम्मद बख्तेयार, साकिब और सामिक मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए बाउंड्री को गिरा दिया और शिकायतकर्ता को दौड़ाया। वहां रखे कुछ सामान भी उठा ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...