मुंगेर, दिसम्बर 26 -- तारापुर,निज संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल इन दिनों असुरक्षा के साये में संचालित हो रहा है। अस्पताल परिसर के चारों ओर चारदीवारी नहीं होने के कारण असामाजिक तत्वों का खुलेआम जमावड़ा लगा रहता है। इसका सीधा असर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था, महिला मरीजों व कर्मियों की सुरक्षा पर पड़ रहा है। स्थानीय गाजीपुर पानी टंकी से जुड़ी जलापूर्ति व्यवस्था के कारण अस्पताल परिसर में संचालित पंप हाउस में सुबह से रात तक बाहरी लोगों का आना-जाना रहता है। इसी बहाने असामाजिक तत्व परिसर में प्रवेश कर मादक पदार्थों का सेवन करते हैं और जुआ खेलते हैं। अक्सर मारपीट की घटनाएं भी होती है। महिला कर्मी डर के साये में ड्यूटी करने को मजबूर हैं। इस संबंध में अस्पताल की प्रभारी उपाधीक्षक डा. बिंदु कुमारी ने बताया कि अस्पताल के चारों ओर सुरक्षा दीवार निर्माण...