गिरडीह, अगस्त 21 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिंडराबाद चारदीवारी विहीन है। गुरुवार को यहां असुरक्षित माहौल में बच्चे पठन पठान करने को मजबूर मिले। स्कूल बंद होने पर स्कूल परिसर गांव के अधिकांश बकरी या मवेशियों का चरागाह का अड्डा बन जाता है। बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में आए दिन चोरी की घटना सामने आ रहा है। चाहे स्कूल भवन हो या ,पंचायत सचिवालय भवन, आदि में एलईडी समेत अन्य समानों की चोरी की दर्जदनाधिक घटनाएं एक वर्ष के अन्दर हुई है। ऐसे में स्कूल की चारदीवारी के निर्माण को लेकर अभिभावकों सहित ग्रामीणों की और से जिला प्रशासन से लगातार मांग की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां भी चोरी की आशंका बनी हुई है। कहा कि यहां पर ग्रामीण सजग रहते है इस कारण इस कारण अब तक स्कूल में चोरी की ...