भागलपुर, जनवरी 16 -- बिहपुर प्रखंड अंतर्गत मिल्की गांव में स्थित एक धार्मिक स्थल की चारदीवारी तोड़े जाने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में सात नामजद आरोपियों के साथ-साथ 100 से अधिक अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। बिहपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यपालक दंडाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि नामजद आरोपियों के अलावा बड़ी संख्या में अज्ञात लोगों को भी मामले में शामिल किया गया है, ताकि जांच के दौरान दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और विधि-व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। घटना...