नोएडा, फरवरी 21 -- ग्रेटर नोएडा। जेवर में एक महिला ने कुछ लोगों पर प्लॉट की चारदीवारी तोड़कर कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। विरोध करने पर उनके पति के साथ मारपीट की गई। पीड़िता की शिकायत पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक मंगरौली गांव की रहने वाली छाया शर्मा परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगरौली गांव में उनकी पैतृक संपत्ति है। कुछ लोग उनके प्लॉट की चारदीवारी को तोड़कर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले दोनों आरोपियों ने प्लॉट की चारदीवारी तोड़ दी। उनके पति के विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। जेवर कोतवाली पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत परआरोपी ज्ञानेंद्र, भूपेंद्र और विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...