गाज़ियाबाद, दिसम्बर 7 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में पिछले पांच वर्ष से निरंतर निशुल्क चल रही चाय सेवा समिति ने रविवार को वर्षगांठ मनाई। कार्यक्रम की शुरुआत निशांत, अमीशी, संजय शर्मा के मधुर संगीत प्रस्तुति के साथ हुई। इस मौके पर दीपांशु मित्तल को समाज समरस भाव पुरस्कार दिया गया। वहीं, एडवोकेट विक्रांत शर्मा को पर्यावरण सेवा, शुभम गर्ग को रक्त दान, स्वीटी जैन को बुक डोनेशन, मनोज अग्रवाल को प्लास्टिक वेस्ट सेग्रीगेशन और अवनी त्यागी को अल्पायु सेवा कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर यशोदा अस्पताल की तरफ से स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जिसमें लोगों ने निशुल्क जांच कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...