बदायूं, जून 22 -- कछला। कछला गंगा घाट पर झोपड़ी में चाय बेचने वाले युवक ने पुलिस सिपाहियों पर चौकी में बंद कर पटे से पीटने और चार हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि एक स्थानीय दबंग द्वारा रंगदारी मांगे जाने के बाद पुलिस को बुलाकर उसके साथ यह ज्यादती की गई। कुष्ठ आश्रम कछला घाट के रहने वाले पवन कुमार ने बताया कि उसके माता-पिता कुष्ठ रोगी थे, जिनकी मौत हो चुकी है। वह पुल के पास स्थित अपनी अस्थायी चाय की दुकान पर मिट्टी ठीक कर रहा था। इसी दौरान चौकी के सिपाही मौके पर आए और मारते हुए उसे चौकी ले गए। वहां पटों से पीटकर कमरे में बंद कर दिया गया और चार हजार रुपये की मांग की गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि एक युवक दुकान लगाने के बदले हर महीने 500 रुपये रंगदारी मांगता है। रुपये न देने पर उसी ने सिपाहियों को बुलाया। उसकी पुलिसकर्म...