बदायूं, मई 29 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शहबाजपुर में एक चाय विक्रेता पर लोहे की पाइप से हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित के भाई अफजाल की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 26 मई को इमरान अपनी चाय की दुकान पर काम कर रहा था, तभी मोहम्मद मियां उनके बेटे सोना और साकिब चाय पीने पहुंचे। चाय पीने के बाद जब इमरान ने उनसे 250 रुपये उधारी मांगें, तो तीनों ने गालीगलौज करते हुए लोहे की पाइप से हमला कर दिया। हमले में इमरान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की शिकायत पर मोहम्मद मियां, सोना और साकिब के खिलाफ जानलेवा हमला, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हि...