गढ़वा, जनवरी 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम के अंतर्गत बुधवार को चाय दुकानदारों के साथ संवादात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में चाय की गुमटी, ठेला और छोटी दुकानों का संचालन करने वाले चाय विक्रेताओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य चाय दुकानदारों की समस्याओं को समझना, उनके सुझावों को सुनना तथा प्रशासन और इस वर्ग के बीच संवाद को मजबूत करना रहा। उस दौरान उनसे मिली समस्याओं के समाधान और सुझावों पर अमल करने का भरोसा दिया गया। बैठक के दौरान चाय दुकानदारों ने अपने दैनिक व्यवसाय से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को एसडीएम के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि चाय की गुमटी और ठेला न केवल आजीविका का साधन हैं, बल्कि सामाजिक संवाद का भी महत्वपूर्ण केंद्र होते हैं। दुकानदारों ने स्थानीय स्तर पर आन...