कानपुर, जनवरी 28 -- डेरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को बहला कर गांव के दो युवकों ने मुंगीसापुर के एक होटल में ले जाकर उसको नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर हुई जानकरी पर जब किशेारी ने विरोध जताया तो उसको हत्या की धमकी देकर जबान बंद रखने की चेतावनी दी गई। उसके गुमसुम देखकर परिजनों की पूछताछ पर उसने आपबीती सुनाई। इस पर उसकी मां ने बुधवार को दोनों के खिलाफ डेरापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। डेरापुर थाना क्षेत्रके एकगांव की पंद्रह साल की किशोरी के परिजन 22 जनवरी को बाहर गए थे। उसको अकेला देखकर गांव का रहने वाला विशाल कश्यप व उसका साथी लल्ला किशेारी को बहलाकर अपने साथ मुंगीसापुर के एक होटल में ले गए। वहां चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसको पिलाने के बाद दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म...