फिरोजाबाद, अगस्त 4 -- थाना उत्तर क्षेत्र में सोमवार को विषैली चाय पीने से एक ही परिवार के तीन लोग अचेत हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है। परिवार को पता नहीं चला था कि चाय के अंदर छिपकली की पूंछ है। जब इसकी जानकारी हुई तो परिवारीजनों की तबीयत बिगड़ गई। लक्ष्मी नगर निवासी राजेश कुमार पुत्र रघुनाथ की 40 वर्षीय पत्नी शशि ने सोमवार प्रातः चाय बनाई थी। परिवार में सभी ने चाय पी ली। बाद में चाय के अंदर छिपकली की पूंछ दिखाई दी। चाय में छिपकली की पूंछ देख सभी घबरा गए। देखते ही देखते उनकी तबीयत खराब होने लगी। उनके सिर में चक्कर, उल्टी होने लगी। परिवार के लोगों की हालत बिगड़ने पर इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी गई। घटना के बारे में पता चलते ही पड़ोस के लोग राजेश के घर पहुंच गए। धीरे धीरे परिवार के लोगों को घबराहट होने लगी।...