देवरिया, अगस्त 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोक मोर्चा के संयोजक स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार को देवरिया में केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिससे देश को उम्मीद थी कि समाज के अन्तिम पायदान का व्यक्ति आया है देश का विकास करेगा वह आज एयरपोर्ट, एयर इंडिया, कई दर्जन रेलवे स्टेशनों व कई ट्रेनों को बेच दिया। यही नहीं एलआईसी को भी अडानी व अम्बानी के हाथों दे दिया। चाय बेचने वाला आज देश बेच रहा है। यह बातें उन्होंने शहर के सीसी रोड स्थित एक मैरेज हॉल में राष्ट्रीय समानता दल के तत्वावधान में आयोजित लोक मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भी कानून व्यव...