भागलपुर, नवम्बर 16 -- श्रीरामपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग एसएच 85 के बाईपास के समीप शनिवार की देर शाम चाय दुकान में चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग लग गयी। आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दुकान स्वाहा हो गया। ग्रामीणों व अग्निशामक कर्मी के अथक प्रयास से आग को बुझा लिया गया, लेकिन सभी सामान जलकर राख हो गया। घटना में जान माल की क्षति नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार श्रीरामपुर बाईपास के समीप सड़क किनारे अकबरनगर निवासी दीपनारायण मांझी ने चाय की दुकान खोली थी। शनिवार की देर शाम ग्राहक को चाय बनाकर दे रहा था कि अचानक सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग लग गयी। दुकान में बैठे ग्राहक और दुकानदार दुकान छोड़कर भाग गए। आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि स्थानीय पुलिस को अग्...