बदायूं, जून 23 -- यूपी के बदायूं में चाय बनाते समय हादसा हो गया। चाय बनाने के दौरान एक घर में आग लग गई। इसके बाद सिलेंडर फट गया। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर गांव में सुबह-सुबह अफरातफरी मच गई। इस घटना में दो मंजिला मकान पूरी तरह धराशायी हो गया, जबकि परिवार के चारों सदस्य भागकर जान बचाने में सफल रहे। बरनी गांव के रहने वाले शिवलाल पुत्र हाकिम सिंह ने बताया कि सुबह उनकी पत्नी मार्गश्री चाय बना रही थीं। इसी दौरान गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। पहले परिवार ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तभी सिलेंडर तेज धमाके से फट गया। आग लगते ही घर में मौजूद सभी लोग शिवलाल, उनकी पत्नी मार्गश्री, नाती यश और अजीत किसी तरह भागकर बाहर निकले और जान बचा सके। धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़ पड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही देर में बिल्सी थाना पुलिस मौके पर...