बदायूं, जुलाई 20 -- बदायूं, संवाददाता। बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर मुकईया में शनिवार शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक घर में चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने जब आग बुझाने की कोशिश की, तो हालात बेकाबू हो गए। बाद में ग्रामीणों ने जलते सिलेंडर को गांव से बाहर फेंक कर बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया। घटना शाम करीब सात बजे की है। गांव के रहने वाले बृजेश की पुत्री बबीता घर में चाय बना रही थी, तभी गैस सिलेंडर से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। आग लगते ही बबीता घर से बाहर भाग गई और शोर मचा दिया। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। गांव के लोगों ने समझदारी दिखाते हुए जलते सिलेंडर को गांव से बाहर खेत...