सीतामढ़ी, नवम्बर 21 -- सीतामढ़ी। जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र स्थित डुमरी खुर्द गांव में गैस के रिसाव से आग लगने से झूलसे एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। युवक की पहचान स्थानीय निवासी देवेंद्र साह के 22 वर्षीय पुत्र हरेराम साह के रूप में की गयी है। वह घर में चाय बना रहा था। इसी दौरान गैस लीक होने से अचानक आग भड़क उठी। जिसके चपेट में हरेराम साह आ गया। आग इतनी तेज थी कि देखते-देखते उसके पूरे कपड़े में आग पकड़ लिया। परिजनों ने आनन-फानन में उसके आग को बुझाया। तबतक हरेराम साह गंभीर रूप से झुलस गया था। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए मेजरगंज पीएचसी लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे के ब...