अंबेडकर नगर, अक्टूबर 10 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के लखनडीह के मजरे हाजीपुर में चाय बनाते समय गैस सिलेंडर अचानक फट गया। हादसे में टीनशेडनुमा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। सिलेंडर फटने से कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया और उसका मलबा दो सौ मीटर दूर तक बिखर गया। सिलेंडर फटने से गांव में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे सीओ आलापुर प्रदीप सिंह बघेल ने घटना की जानकारी ली। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के लखनडीह गांव के हाजीपुर पुरवे निवासी सहदेव गौड़ की पत्नी सुदामा देवी शुक्रवार को सुबह लगभग आठ बजे अपने करकटनुमा मकान में चाय बना रही थी। इसी दौरान सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई। सुदामा देवी ने परिजनों को गुहार लगाकर बुलाया। सभी ने गैस सिलेंडर पर कम्बल आदि लगाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो ...