रांची, फरवरी 22 -- रांची। लालपुर के रहने वाले संदीप मुखर्जी से बाइक सवार अपराधियों ने चेन छीनकर फरार हो गए। घटना शुक्रवार शाम सात बजे की है। इस संबंध में संदीप ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। संदीप ने पुलिस को बताया कि वह मोरहाबादी में शुक्रवार की शाम चाय पी रहा था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधी पहुंचे और उनके गले से सोने का चेन झपट लिया। आधा चेन अपराधी ले भागे, बाकी उनके गले में रह गया। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...