रोहतक, अक्टूबर 16 -- मंगलवार को रोहतक में हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप कुमार लाठर ने कथित रूप से खुद को गोली मार ली। पुलिस के अनुसार, घटना से कुछ घंटे पहले वह अपने दोस्तों से रोज की तरह बाईपास के पास एक चाय की दुकान पर मिले थे, लेकिन उस दिन "कुछ अलग था"- वह परेशान और विचलित लग रहे थे। चाय के दौरान उन्हें एक फोन कॉल आया, जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह अपने ऑफिस लौट रहे हैं। कुछ ही देर बाद खबर आई कि उन्होंने खुद को गोली मार ली है। संदीप का शव उनके मामा के खेत में स्थित घर में खून से लथपथ मिला। उनके पास से 6 मिनट 28 सेकंड का एक वीडियो और चार पन्नों का हाथ से लिखा "फाइनल नोट" बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने दिवंगत आईजीपी वाई पूरन कुमार पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।"वह झूठ बोल गया, ऑफिस नहीं गया था"- दोस्त संजय देशवाल संदीप के दोस्त संजय द...