मुरादाबाद, मई 4 -- उत्तराखंड राज्य सीमा पर स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्धा की चाय पीने से हालत बिगड़ गई। पुलिस को सूचना दी गई कि वृद्धा की पुत्रवधू ने चाय में जहरीला पदार्थ घोलकर पिलाया है। वृद्धा को चिंताजनक हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार आ गया और उसकी हालत खतरे से बाहर हो गई। घटना की प्राथमिक की दर्ज नहीं कराई गई है। मामले को लेकर गांव में पंचायत की जा रही है। उत्तराखंड के काशीपुर क्षेत्र के कोतवाली क्षेत्र के गांव में वृद्धा ने रविवार की सुबह 7 बजे जैसे ही चाय का सेवन किया उसकी हालत बिगड़ गई। वृद्धा के दो पुत्र बाहर रहते हैं, उनमें से एक पुत्र ने 112 डायल पुलिस को घटना की सूचना देते हुए आरोप लगाया कि उसके भाई की पत्नी ने उसकी मां को जहर दे दिया है। पुलिस मौके पर ...