रांची, अगस्त 26 -- रांची, संवाददाता। रिम्स में कैंटीन से चाय पीने के बाद गंभीर हुई जूनियर डॉक्टर डॉ अरुणा के मामले में गठित जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रबंधन को सौंप दी है। इस मामले में कैंटीन के कर्मियों, नर्स और उनके साथ ड्यूटी पर रही चिकित्सकों से पूछताछ की गई है। जांच रिपोर्ट को लेकर रिम्स के पीआरओ और अधीक्षक टू डॉ राजीव रंजन ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस के स्तर से अलग से एक तहकीकात चल रही है, इसलिए रिपोर्ट को फिलहाल पब्लिक नहीं किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर पुलिस के साथ रिपोर्ट शेयर कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल डॉ अरुणा की हालत स्थिर है और उनको आईसीयू में चिकित्सकों की निगरानी में रखकर इलाज किया जा रहा है। बता दें कि डॉ अरुणा की पिता व अन्य परिवार के सदस्य साथ हैं और प्रबंधन से निष्पक्ष रिपोर्ट और जांच की मांग कर रहे ह...