देवरिया, जनवरी 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के भटवलिया में चाय पीने के दौरान एक व्यक्ति का पिकअप चोरों ने उड़ा दिया। पूरा मामला सीसी कैमरे में कैद हो गया। मुकदमा दर्ज कराने के लिए वाहन स्वामी कोतवाली का चक्कर लगा रहा है। कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र के ग्राम खोराबार के रहने वाले बृजेश पासवान का कहना है कि वह अपना पिकअप 29 दिसंबर को लेकर देवरिया आए थे। शाम को लौट रहे थे। देवरिया शहर के भटवलिया चौराहे पर वह अपना पिकअप खड़ा कर चाय पीने लगे। जब वह आए तो उनका पिकअप गायब था। इसके बाद उन्होंने तलाश शुरू की। लेकिन पता नहीं चल पाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस पहुंची और जांच की। सीसी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। लेकिन इस मामले में पुलिस की तरफ से कार्रवाई नहीं की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...