नई दिल्ली, मई 15 -- 13 मई को कराची के गवर्नर हाउस में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। सिंध के गवर्नर कमरान तेस्सोरी ने एक गत्ते से बने भारतीय राफेल लड़ाकू विमान के मॉडल को जलाया और चाय पीते हुए पाकिस्तान की भारत पर जीत का ऐलान कर डाला। यह सब एक तथाकथित 'थैंक्सगिविंग डे' के तहत हुआ, जिसमें आतिशबाजी, देशभक्ति गाने और मिठाई बांटने का भी आयोजन था। तेस्सोरी ने यह ड्रामा पाकिस्तान की फौज को सलामी देने के नाम पर किया, लेकिन हकीकत में ये एक हास्यास्पद नाटक से ज्यादा कुछ नहीं निकला। चाय की चुस्की लेते हुए उन्होंने 2019 में भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान के मशहूर बयान 'चाय बहुत बढ़िया है' का मजाक उड़ाया। लेकिन सच तो यह है कि वही बयान आज भी भारतीयों के दिल में गर्व से भरा हुआ है। इससे भी आगे बढ़ते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सं...