औरैया, नवम्बर 20 -- अनंतराम टोल प्लाजा के पास गुरुवार देर शाम जहरखुरानी की आशंका वाला मामला सामने आया। सड़क किनारे स्थित एक होटल पर चाय पीते ही ट्रक चालक और एक युवक अचानक बेहोश हो गए। दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी अजीतमल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान सत्यम पुत्र सत्य प्रकाश, निवासी तराई, फफूंद, औरैया के रूप में हुई है, जो दो माह पहले नौकरी के लिए बल्लभगढ़ गया था। सत्यम मंगलवार को घर लौटने के लिए निकला और बल्लभगढ़ से ट्रक में सवार होकर आ रहा था। ट्रक में पांच सवारियां तथा चालक-परिचालक थे। रास्ते में फर्रुखाबाद के दो यात्री इटावा में उतर गए, जिसके बाद ट्रक में चालक, सत्यम और तीन अज्ञात सवारियां ही रह गईं। अनंतराम टोल प्लाजा के पास एक होटल पर ट्रक रुका। एक सवारी ने चाय तैयार करवा...