अमरोहा, दिसम्बर 17 -- अमरोहा, संवाददाता। कैंटीन पर चाय पीते समय मजाक-मजाक में फोटो खींचने पर गुस्साए युवक ने साथियों को साथ लेकर क्लीनिक संचालक को घेर लिया व बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मोबाइल को जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में एक नामजद समेत तीन-चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सराय कोहना की है। यहां पर रहने वाले मोहम्मद जिलानी का मोहल्ले में ही क्लीनिक है। क्लीनिक के पास में एक कैंटीन का भी संचालन होता है। एफआईआर के मुताबिक बीती नौ दिसंबर को मोहल्ले में ही रहने वाला युवक दिलनवाज कैंटीन में बैठकर चाय पी रहा था। क्लीनिक के बाहर खड़े मोहम्मद जिलानी ने मजाक-मजाक में उसका फोटो खींच लिया। इसी बात पर नाराज दिलनवाज ने मोहम्मद जिलानी से गाली-गलौज की। विवाद बढ़ता हुआ देख मोहल्ले के लोगों...