सोनभद्र, दिसम्बर 6 -- बभनी (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी गांव में शनिवार की सुबह बभनी मोड पर एक फल व्यवसायी चाय पीते पीते अचानक बेहोश हो गया। आसपास मौजूद लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बभनी थाना क्षेत्र के देवनाटोला गांव निवासी 27 वर्षीय राजू पुत्र चंद्रबली बभनी मोड पर फल बेचता था और परिवार का पालन पोषण करता था। शनिवार की सुबह-सुबह वह ब्रश मंजन कर रहा था कि अचानक उसकी हालत बिगड़ी और बेहोश हो गया। परिजन उसे ओझा के पास ले गए। इसके बाद होश आ गया तो परिजन उसे लेकर घर चले आए। घर आने के बाद वह चाय पी रहा था कि फिर तबीयत बिगड गयी और बेहोश हो गया। परिजन उसे लेकर बभनी अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत लाया घोषित कर दिया। राजू की तीन वर्ष पहले शादी हुई थी। अभी ढेड़ वर्ष का...