छपरा, फरवरी 24 -- बिहार में चाय पिलाने से इनकार करने पर एक शख्स का गला रेत दिया गया। मामला छपरा जिले का है। यहां चाय नहीं पिलायी तो पूर्व बीडीसी के भाई का गला रेत डाला गया। घटना रसूलपुर थाने की चनचौरा गांव की है। रविवार की दोपहर चनचौरा के ग्रामीण डॉक्टर व पूर्व बीडीसी डॉ मनान अंसारी के भाई कलाम अंसारी का आरोपित ने गला चाकू से रेत डाला। घटना के बाद लोग जुटे और घायल कलाम के घर सूचना दी गई। गंभीर रूप से घायल कलाम को एकमा सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे छपरा और फिर पटना रेफर कर दिया। चाय नहीं पिलाने के कारण घटना को अंजाम देने की चर्चा हैं। बताया जाता है कि घटना को अंजाम आरोपित ने उस समय दिया जब कलाम चनचौरा बाजार के मांझी-बरौली राजपथ किनारे एक दुकान पर चाय पी रहा था। आरोपित नेे कलाम से चाय पिलाने को कहा लेकिन कलाम न...