मेरठ, नवम्बर 2 -- परतापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन पीमा द्वारा शनिवार को उद्योग मंदिर में चाय पर चर्चा का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जिला श्रम आयुक्त राजेश मिश्रा रहे। उनके साथ श्रम विभाग से सुधा तोमर और रघुबीर सिंह भी मौजूद रहे। पीमा अध्यक्ष निपुण जैन ने उद्योग जगत की समस्याएं रखीं। उन्होंने कहा उद्यमियों के प्रतिष्ठानों में बिना अनुमति निरीक्षण नहीं होना चाहिए। स्पष्ट किया जाए बोनस देने की जिम्मेदारी किन कर्मचारियों तक सीमित है। उन्होंने कहा कि पूर्व श्रम आयुक्त राजीव कुमार के समय उद्योगों को पूरा सहयोग मिला था और अब उम्मीद है वर्तमान श्रम आयुक्त राजेश मिश्रा और उनकी टीम उद्यमियों के साथ सहयोग की भावना बनाए रखेगी। संचालन करते हुए राजीव सिंघल ने कहा किसी उद्योग में निरीक्षण होता है तो उसी क्षेत्र का अधिकारी ही जाए। राजेश म...