मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 18 -- स्थान :: लक्ष्मी चौक अब नामांकन का दौर संपन्न होने के साथ ही चौक-चौराहों व चाय की दुकानों पर सियासी माहौल और भी शबाब पर है। चाय की चुस्की के साथ बेरोजगारी, महंगाई और पलायन जैसी जमीनी समस्या चुनावी एजेंडे में शामिल हैं। मुद्दा बनाकर उछाल रहे हैं। कोई विकास की बात करता है तो कोई बेरोजगारी और महंगाई को मुख्य मुद्दा बता रहे हैं। प्रत्याशियों के चेहरे देखकर जीत-हार की चर्चाओं के साथ उसकी गारंटी तक देने वालों की कमी नहीं है। यह भी कहने वाले लोग हैं कि काम के नाम पर वोट हो तो बहुत प्रत्याशी मुंहकी खा जाएंगे। रोजी-रोजगार का अभाव बड़ा खटकता है। पढ़े-लिखे युवा खाली बैठे हैं। जो नेता सिर्फ चुनाव के समय दिखाई देते हैं, उन्हें जनता पहचान चुकी है। अब हमलोग ऐसे नेता नहीं चाहते, जो सिर्फ वादे करे। अब तो लोग पार्टी देखकर वोट करने...