नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर आदिवासी फंड के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगाए हैं। आप का आरोप है कि भाजपा सरकार ने गुजरात में आदिवासी फंड का पैसा पीएम मोदी और तमाम वीवीआईपी लोगों के कार्यक्रमों में सुविधाओं को जुटाने में खर्च किया है। आप नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, 7 करोड़ का पंडाल, 3 करोड़ का गुंबद, 5 करोड़ का स्टेज, 2 करोड़ के चाय समोसे जैसे भारी भरकम खर्चों का ब्योरा दिया है।आदिवासी फंड से 50 करोड़ रुपये खर्च प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के नेशनल मीडिया इंचार्ज अनुराग ढांडा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- "आदिवासी समुदाय के डेवलपमेंट के लिए जो फंड सरकार के खाते में होता है, उसमें से 50 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनसे जुड़े तमाम कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री और अन्य वीआईपी ल...