मुजफ्फरपुर, मई 15 -- बंदरा। हत्था थाना क्षेत्र के लोहरखा चौक पर गुरुवार की शाम करीब पांच बजे गैस सिलेंडर में रिसाव से अर्जुन साह की चाय नाश्ते की दुकान में आग लग गई। इस दौरान सिलेंडर विस्फोट कर गया। उसके बाद अफरातफरी मच गई। आग बुझाने के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सह राजद नेता मनोज राज आंशिक रूप से झुलस गया। सूचना पर करीब आधे घंटे बाद अग्निशमन की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से करीब एक लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। सूचना पर पहुंची पुलिस और बीडीओ आमना वसी ने मामले की छानबीन की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...