छपरा, फरवरी 23 -- रसूलपुर थाना की चनचौरा पंचायत के चनचौरा गांव की घटना रसूलपुर। चाय नहीं पिलायी तो बीडीसी ने पूर्व बीडीसी के भाई का गला ही रेत डाला। घटना रसूलपुर थाने की चनचौरा गांव की है। पंचायत के बीडीसी बीके गुप्ता ने रविवार की दोपहर अपने ही गांव चनचौरा के ग्रामीण डाक्टर व पूर्व बीडीसी डॉ मनान अंसारी के भाई कलाम अंसारी का गला चाकू से रेत डाला। घटना के बाद लोग जुटे और घायल कलाम के घर सूचना दी गई। गंभीर रूप से घायल कलाम को एकमा सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे छपरा और फिर पटना रेफर कर दिया। चाय नहीं पिलाने के कारण घटना को अंजाम देने की चर्चा हैं। उधर पुलिस ने बताया कि एफआईआर का आवेदन मिलने के बाद ही घटना के स्पष्ट कारण का पता चल सकता है। बताया जाता है कि घटना को अंजाम बीडीसी गुप्ता ने उस समय दिया जब कलाम चनचौरा...