नवादा, अक्टूबर 30 -- स्थान : प्रजातंत्र चौक, नवादा। नवादा। शहर के प्रजातंत्र चौक पर राकेश की चाय दुकान पर हर दिन की तरह सुबह से ही भीड़ दिख रही थी। चुनावी माहौल इन दिनों चाय की गरमाहट से भी ज्यादा तेज दिख रही है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, चौक की चाय दुकान से लेकर गुमटी पर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। यहां हर कोई अपना विधायक चुनने से पहले राज्य के मुख्यमंत्री का भविष्य देख रहा था। सफेद कुर्ते में बैठे अधिवक्ता शर्मा ने पहली चुस्की लेते ही घोषणा कर दी, इस बार तो नवादा सीट पर वही जीतेगा, जो नए जमाने के साथ चल कर विकास पर ध्यान दे। तभी कुर्ता-पायजामा पहने रेयाज खान बोल पड़े, विकास! शर्मा जी, नवादा में विकास तो ऐसा मुद्दा है, जैसे किसी अविवाहित को गृहस्थ जीवन का ज्ञान देना। दिखता सबको है, पर हाथ किसी के नहीं आता। हमारी तो यही चाहत है कि ...