कोडरमा, जुलाई 25 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के शहीद चौक के समीप अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक चाय दुकान और मकान से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस दौरान महथाडीह (सिंगलोडीह) निवासी सुरज साव को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि शहीद चौक के पास अवैध शराब के भंडारण, व्यापार और परिवहन की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के सत्यापन व त्वरित कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर छापेमारी कर चाय दुकान और उससे सटे मकान से 303 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की, जिसकी मात्रा लगभग 137 लीटर और बाजार मूल्य करीब 1.50 लाख रुपये है। इसके अलावा 256 बोतल बीयर भी बरामद की गई, जिसकी मात्रा लगभग 88 लीटर और कीमत करीब 15 हजार रुपये...