हाजीपुर, नवम्बर 10 -- वैशाली, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव में चाय की दुकान पर एक विशालकाय पाकड़ का पेड़ गिर गया। मिली जानकारी के मुताबिक वैशाली थाना क्षेत्र के अमृतपुर चौक पर रविवार की सुबह एक चाय की दुकान पर एक पुराना पाकड़ का पेड़ गिर गया। बताया गया कि जिस वक्त पर चाय की दुकान पर पेड़ गिरा उस वक्त चाय की दुकान पर काफी संख्या में लोग चाय पी रहे थे। तभी अचानक उक्त पेड़ चाय की दुकान पर गिर गया। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त पेड़ काफी पुराना हो चुका था एवं कई बार उसका डाल टूटकर सड़क पर गिरा था जिसकी सूचना वन विभाग को फोन के माध्यम से कई बार दिया जा चुका है। लेकिन वन विभाग सूचना पर संज्ञान नहीं लिया जिसके बाद रविवार की सुबह अचानक उक्त पेड़ चाय की दुकान पर गिर गया। हालांकि चाय पी रह...