मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, अनामिका। 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाने की घोषणा की थी। उस दौरान भारत रक्षा अधिनियम और आंतरिक सुरक्षा कानून के अंतर्गत बंदी बनाए गए कई लोगों को अमर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में डाल दिया गया था। मुजफ्फरपुर में इस आंदोलन के कार्यकर्ता लक्ष्णदेव प्रसाद, महेश्वर यादव, सुरेन्द्र कुमार जेल में बंद रहे थे। ये उन दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि कभी वेश बदल भूमिगत हुए तो कभी चाय की दुकान पर पर्ची के आधार पर आगे की आंदोलन की रणनीति बनाई। आपातकाल के इन आंदोलनकारियों ने बताया कि डेढ़ साल से अधिक समय जेल में रहने के बाद भी हार नहीं मानी। तब बाढ़ से घिरे गांवों में नाव पर आकर सेना आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लेती थी। कहा कि जेल में रहने के दौरान भी हमलोगों की सक्रियता कम नही...