चक्रधरपुर, अगस्त 23 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरी क्षेत्र स्थित एक चाय की दुकान में बीते रात चोरो ने चोरी कर ली। चोरो ने दुकान में रखे नकद पैसे व दूकान के सामान चोरी कर लिए। वहीं बाद शनिवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर दुकानदार गुरुचरण गोराई ने मनोहरपुर थाना में मामले की लिखित शिकायत की है।घटना को लेकर गुरुचरण गोराई ने बताया की शनिवार की तड़के सुबह ज़ब वो अपनी पत्नी सुभासिनी गोराई के साथ दुकान खोलने आया तो उसने देखा की उसके दूकान के बांए शटर टूटा हुआ है। इसके बाद उसने अपनी दुकान खोला तो पाया की दुकान के गल्ले में रखा पैसे व दूकान से सामान गायब है। उसने बताया की चोरो ने पहले उसके दूकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया। ज़ब ताला नहीं टूटा तो दुकान के शटर को कहतिग्रस्त कर सामान चोरी कर लिया। उसने बताया की चोरो ने दुकान में रखे ...