गोपालगंज, मई 4 -- बोले गोपालगंज असर हिन्दुस्तान की पहल से कुम्हारों और टी-स्टॉल वालों, दोनों को हुआ लाभ कुचायकोट में अब स्थानीय कुम्हार रोजाना सैकड़ों कुल्हड़ की कर रहे आपूर्ति सालोंभर एक दाम, मांग बढ़ने का नहीं पड़ेगा कुल्लड़ की कीमत पर असर गोपालगंज। नगर संवाददाता महंगाई की मार से जूझ रहे चाय दुकानदारों और बेरोजगारी से परेशान कुम्हारों को अब राहत की सांस मिली है। आपके अपने अखबार दैनिक हिन्दुस्तान के बोले गोपालगंज अभियान के तहत विगत 15 अप्रैल को प्रकाशित खबर 'चायपत्ती और कुल्हड़ महंगा होने से दुकानदारों की आमदनी घटी के बाद कुचायकोट में एक सकारात्मक बदलाव की शुरुआत हुई। खबर छपने के बाद कुचायकोट प्रखंड के दर्जनों कुम्हार हिन्दुस्तान टीम के संपर्क में आए। उन्होंने कहा कि अगर पहल हो तो वे कुल्हड़ की आपूर्ति करके स्थायी आमदनी कमा सकते हैं। इसक...