बांका, जनवरी 13 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के मथुरा गांव के राजू कुमार साह ने साहबगंज बाजार के देश प्रेमी चाय दुकान के दुकानदार अवधेश भगत और उसके पुत्र नीतीश कुमार भगत पर लोहे के रॉड से मारपीट कर उसका सर फोड़ देने का आरोप लगाया है। राजू कुमार साह ने कहा है की वह देश प्रेमी चाय दुकान में चाय पीने गया था। बाइक दुकान के आगे लगाया था। दुकानदार का पुत्र नीतीश कुमार भगत बाइक हटाने कहा। जब नहीं हटाए तो गाली गलौज करने लगा। इसके बाद वह बाइक लेकर घर चला गया। सात बजे शाम में जब दुकान पर पैसा लौटाने आया तो भी दुकानदार और उसका पुत्र गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर मारपीट कर उसका सर फोड़ दिया। मकर संक्रांति पर्व को ले दूध का बाजार गर्म पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि बुधवार को होने वाले मकर संक्रांति पर्व को लेकर सोमवार को पंजवारा बाजार...