बागपत, मई 21 -- दिन की शुरुआत चाय से हो जाए तो मजा आ जाता है। ऐसे कई लोग हैं जिन्हें हम चाय के दीवाने का नाम देते हैं। वहीं भारत एक ऐसा देश है जहां लोगों के दिन की शुरुआत चाय से होती है। यहां कई लोग ऐसे हैं, जो सुबह शाम नहीं बल्कि दिनभर चाय का सेवन करते हैं। अब तो चाय का इतना अधिक ट्रेंड बढ़ गया है कि शहर से लेकर गांव तक चाय कैफे, टी-स्टॉल खुल गए हैं। बकायदा ब्रांड तक खुले है चाय बेचने के जो फेंचाइजी तक दे रहे हैं जिनकी कीमत लाखों में हैं। ये इसी बात का परिणाम है कि चाय के शौकीनों की तादाद बहुत ज्यादा बढ़ गई है। अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस एक कप चाय पीने के बारे में है। आजकल तो कई तरह की चाय उपलब्ध हैं जिनका मज़ा लिया जा सकता है। इनमें से कश्मीरी कहवा, अदरक की चाय, सुलैमानी चाय, रोंगा टी, मसाला चाय, लेमनग्रास टी, ग्रीन टी, कुल्हड़ चाय, कैमोमाइल ...