मुंगेर, नवम्बर 5 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन रहा। सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कहीं रोड शो तो कहीं डोर-टू-डोर कैंपेन में व्यस्त दिखाई दिए। ऐसे माहौल में एक बेहतर सरकार चुनने के लिए मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। एक वोट की महत्व किसी भी तरह कम नहीं आंकी जा सकती-यह बात मुंगेर के एक नंबर ट्रैफिक चौक स्थित चाय चौपाल पर चर्चा के दौरान उपस्थित लोगों ने कही। चर्चा में सहभागी स्थानीय नागरिकों ने कहा कि, लोकतंत्र को मजबूत बनाने और राज्य के समग्र विकास के लिए मतदान करना अत्यंत आवश्यक है। कई लोगों ने यह भी कहा कि, सुविधा या लाभ के लिए दल-बदल की राजनीति करने वाले नेताओं का कोई स्थायी चरित्र नहीं होता। ऐसे नेताओं से सावधान रहना चाहिए। लोगों का कहना...