बिहारशरीफ, अक्टूबर 13 -- चाय चौपाल : नहीं सुधरी यातायात व्यवस्था, चौक पर खड़ी रहती है पुलस और जाम से कराहते रहते हैं लोग अस्पताल चौक, खंदकपर, अंबेर, सोहसराय और भरावपर चौकों पर सुबह 9 बजे से ही जाम में फंसने लगते हैं वाहन सड़कों पर यातायात में नियमों की उड़ायी जाती हैं धज्जियां जांच के नाम पर हेल्मेट और कागज की ही होती है खोज नियम तोड़ने वालों पर भी होनी चाहिए कार्रवाई जाम लगने का मुख्य कारण चौक-चौराहों पर ई-रिक्शा का ठहराव भी टेम्पो व ई-रिक्शा का एक भी स्टैंड नहीं, वसूली कई स्थानों पर रामचंद्रपुर में बने स्टैंड के बजाय सड़कों पर ही लगते हैं ऑटो व बस चालकों पर सख्ती के साथ ही यातायात को व्यवस्थित करने की होनी चाहिए पहल सात जगहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल भी जाम से शहर को नहीं दिला रहे निजात फोटो : चाय चौपाल : बिहारशरीफ टाउन हॉल परिसर में चाय चौपाल...