खगडि़या, अक्टूबर 20 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर आगामी छह नवंबर को मतदान होना है। नामांकन का दौर खत्म हो चुका है। अब सिर्फ नाम वापसी शेष है। इसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि चुनावी समर में कितने उम्मीदवार हैं। ऐसे में अब लोगों के बीच चर्चा तेज हो गई है कि हमारा उम्मीदवार कैसा हो। लोग आपस में चर्चाएं भी कर रहे हैं। रविवार को शहर के एसडीओ रोड में आयोजित चाय चौपाल में लोगों ने कहा कि हमारा नेता स्वच्छ छवि का हो। इमानदार एवं भ्रष्टाचार को दूर करने वाला होना चाहिए। वह जनहित में कार्य करने वाला भी नेता होना चाहिए। जिससे क्षेत्र का समुचित विकास हो सके। बोले लोग: 1. क्षेत्र में बेहतर विकास के कार्य करने वाला हमारा नेता होना चाहिए। विभिन्न कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने में हमारा नेता अग्रणी भूमिका निभाए। आम जनता के ...