लखीसराय, अक्टूबर 17 -- लखीसराय। विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है। पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया भी शुक्रवार को संपन्न हो जाएगी। दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। लगभग ने नामांन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। लेकिन जनता अब अलग मूड में है। लखीसराय के आम मतदाता अब केवल वादों और भाषणों से नहीं, बल्कि काम के आधार पर अपना प्रतिनिधि चुनने की बात कह रहे हैं। लोगों की राय है कि नेता ऐसा हो जो क्षेत्र में रहे, जनता की समस्या को सुने और उसके समाधान के लिए तत्पर रहे। युवाओं का मानना है कि इस बार शिक्षा, रोजगार और विकास से जुड़े मुद्दे प्राथमिकता में होने चाहिए। वहीं महिलाएं चाहती हैं कि सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर ध्यान देने वाला उम्मीदवार चुना जाए। वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि नेता ऐसा होना चाहिए जो न ...